बरवाला : गांव पंघाल में वीरवार को खेत में पानी के नाले को लेकर चल रही पुरानी रंजिश के चलते एक दर्दनाक घटना सामने आई। 37 वर्षीय किसान दिनेश को उसके ही चचेरे भाई बलवान ने गोली मार दी। दिनेश के पेट और पैर में दो गोलियां लगीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना का विवरण: दिनेश वीरवार सुबह अपने खेत में पानी के नाले की सफाई और मरम्मत कर रहा था। इसी दौरान उसका चचेरा भाई बलवान वहां पहुंचा और दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि बलवान ने दिनेश पर गोली चला दी। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल किसान को तुरंत शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस की कार्रवाई: घटना की सूचना मिलते ही जांच अधिकारी तनुज शर्मा और सीन ऑफ क्राइम की टीम मौके पर पहुंची और जरूरी साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने दिनेश के चाचा के लड़के रघुवीर की शिकायत के आधार पर आरोपी बलवान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पहले भी हो चुका था विवाद: बताया जा रहा है कि दिनेश और बलवान के बीच खेत में पानी के बंटवारे को लेकर पहले भी कई बार विवाद हो चुका था। शुक्रवार को दिनेश की खेत में पानी लेने की बारी थी, जिसे लेकर वीरवार को नाले की सफाई के दौरान दोनों में कहासुनी हुई और यह घटना घटित हो गई।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़: इस घटना के बाद दिनेश के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उसके दो छोटे बच्चे हैं, जो अब अनाथ हो गए हैं। गांव में इस वारदात के बाद दहशत का माहौल है और लोग इस तरह की हिंसक घटनाओं पर चिंता जता रहे हैं।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी बलवान की तलाश जारी है।