चंडीगढ़, 29 जनवरी – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने घोषणा की है कि हरियाणा परिवहन विभाग को आधुनिक बनाने के लिए जल्द ही एक ट्रैकिंग ऐप विकसित किया जाएगा। इस ऐप के माध्यम से यात्रियों को बसों की वास्तविक समय की जानकारी मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं और इस पर कार्य जारी है।
ट्रैकिंग ऐप से यात्रियों को होगा फायदा
परिवहन मंत्री ने बताया कि इस ऐप से यात्रियों को यह जानकारी मिलेगी कि कौन सी बस कब आएगी और कितनी देर में उनके स्थान पर पहुंचेगी।
“जब यात्री को पता होगा कि बस आ रही है, तो वह वैकल्पिक परिवहन साधनों का सहारा नहीं लेगा,” – अनिल विज
यह ऐप आम नागरिकों के मोबाइल फोन में इंस्टॉल किया जा सकेगा और इससे यात्रियों की सुविधा में सुधार होगा।
बस अड्डों पर मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं
- खाने-पीने की सुविधा – राज्य के पांच बस अड्डों पर हरियाणा पर्यटन विभाग द्वारा खाने-पीने की वस्तुएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए सरकार को एक पायलट प्रोजेक्ट प्रस्तावित किया गया है। यदि यह सफल होता है, तो इसे अन्य बस अड्डों पर भी लागू किया जाएगा।
- बेहतर शौचालय और आरामगृह – बस अड्डों पर सुविधाजनक शौचालय और आरामगृह बनाए जाएंगे। लंबी दूरी की यात्रा करने वाली महिलाओं और चालकों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
- एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं – हरियाणा सरकार बस अड्डों को एयरपोर्ट की तरह आधुनिक बनाने की योजना पर कार्य कर रही है। प्रत्येक बस अड्डे पर डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे, जिनमें बसों के आने-जाने की पूरी जानकारी उपलब्ध होगी।
यमुनानगर में 800 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने बताया कि यमुनानगर में 800 मेगावाट क्षमता का नया थर्मल पावर प्लांट स्थापित किया जाएगा। इस परियोजना को जल्द शुरू करने के लिए बीएचईएल को पत्र जारी कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिनों के भीतर सभी रुकावटों को दूर कर दिया गया है और जल्द ही कार्य प्रारंभ होगा।
हरियाणा सरकार परिवहन और ऊर्जा क्षेत्र में बड़े सुधारों को लागू करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। #हरियाणा #परिवहन #अनिल_विज #बस_अड्डा #यात्री_सुविधाएं #थर्मल_पावर