जींद: हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर एवं जींद से भाजपा विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा के प्रयासों से जींद में ट्रामा सेंटर बनने का रास्ता साफ हो गया है। ट्रामा सेंटर जींद के नागरिक अस्पताल में बनाया जाएगा, जिसके लिए बजट भी जारी कर दिया गया है। जल्द ही इस परियोजना पर काम शुरू होगा। इसके अलावा जींद के विकास से जुड़ी 11 प्रमुख परियोजनाएं मुख्यमंत्री नायब सैनी के संज्ञान में लाई गई हैं, जिन पर शीघ्र कार्रवाई होने की उम्मीद है।
ट्रामा सेंटर की बढ़ती मांग को देखते हुए मिली मंजूरी
जींद जिले में हाईवे और नेशनल हाईवे का घना जाल है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की संख्या अधिक रहती है। गंभीर रूप से घायलों के लिए ट्रामा सेंटर जीवनरक्षक साबित होगा। स्थानीय लोग काफी समय से ट्रामा सेंटर की मांग कर रहे थे। इस पर डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने पहल की और मुख्यमंत्री से इसकी मंजूरी दिलवाई। अब जल्द ही जींद में आधुनिक ट्रामा सेंटर का निर्माण होगा, जिससे हादसों में घायल मरीजों को तुरंत उपचार मिल सकेगा।
जींद के विकास के लिए 11 बड़ी परियोजनाएं प्रस्तावित
डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने मुख्यमंत्री के समक्ष जींद के विकास के लिए 11 अहम परियोजनाओं का प्रस्ताव रखा, जिनमें से ट्रामा सेंटर को पहले ही स्वीकृति मिल चुकी है। अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं में शामिल हैं:
- इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) की स्थापना
- 2500 सीटों वाला आधुनिक ऑडिटोरियम
- पांडू पिंडारा तीर्थ का विकास
- पैरामेडिकल कॉलेज के लिए भूमि अधिग्रहण
- रिंग रोड परियोजना को पूरा करवाना
- लुवास विश्वविद्यालय का रीजनल सेंटर
- नंदीशाला के लिए भूमि चयन
- हैबतपुर में मेडिकल कॉलेज का जल्द निर्माण
- शहर के अर्बन एरिया में स्मार्ट गलियां बनवाना
- इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (IMT) की स्थापना
“सरकार ने जींद के विकास को प्राथमिकता दी” – डॉ. मिड्ढा
डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि भाजपा सरकार हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। जींद की सभी विकास योजनाओं को सरकार द्वारा स्वीकार किया गया और उन पर तेजी से काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नायब सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नीतियों पर जनता का विश्वास बना हुआ है। “ट्रिपल इंजन की सरकार” के चलते हरियाणा विकास के नए आयाम छू रहा है।