अलख हरियाणा न्यूज,भिवानी, 25 फरवरी : हरियाणा सूबे के मुखिया मनोहर लाल ने बतौर वित मंत्री बहुत अच्छा बजट जारी किया है, जो हर वर्ग के हित का बजट है। यह बात हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने भिवानी में कहीं . चौटाला भिवानी में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे . दुष्यंत सिंह चौटाला ने बुढ़ापा पैंशन (old age pension) 5100 रुपया ना होने के सवाल पर पत्रकारों को बताया कि बुढ़ापा पेंशन 250 रुपया बढ़ाई गई है। यह तीन साल में 750 रूपये बढक़र 2750 हो गई है, जो पूरे देश में सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा कि यदि मेरे विधायक 45 होते तो बुढ़ापा पेंशन पहले ही दिन 5100 रूपये होती। साथ ही कहा कि वे गठबंधन सरकार के चलते 250 रूपये बढऩे पर भी खुश है तथा इसे और बढ़ाने के लिए प्रयास करते रहेंगे|
एक साथ नहीं होंगे लोकसभा -विधानसभा चुनाव-दुष्यंत
पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए दुष्यंत सिंह चौटाला ने साफ किया कि हरियाणा में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव नहीं होंगे। लोकसभा और विधानसभा चुनावों (Lok Sabha and Assembly elections ) अपने तय समय पर होंगे। ओपीएस ( OPS) को लेकर पूछे गये सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद अगला फैसला लिया जाएगा। वहीं अपने चाचा अभय चौटाला की यात्रा पर दुष्यंत चौटाला ने ऑल दि बेस्ट कहा .
Lok Sabha and Assembly elections, OPS, old age pension , JJP, Dushyant chautala