alakh haryana news चंडीगढ़, 12 मार्च– लोगों को समस्याओं के समाधान को लेकर चंडीगढ़ तक न आना पड़े, इसके लिए सरकार ने सीएम विंडो स्थापित की है, जिसके तहत अब तक करीब साढे 10 लाख शिकायतों का निवारण किया जा चुका है। लोगों से रुबरु होकर समस्याओं के समाधान के लिए हर जिला स्तर पर जन संवाद कार्यक्रम शुरु किए गए हैं। उन्होने कहा कि जन संवाद कार्यक्रमों में आने वाली शिकायतें चंडीगढ़ मुख्यालय पर जन संवाद पोर्टल पर दर्ज होंगी और राज्य स्तर पर मॉनिटरिंग की जाएगी। यह बात हरियाणा सूबे के मुखिया मनोहर लाल ने हिसार के गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के चौ० रणबीर सिंह सभागार मे आयोजित जन संवाद कार्यक्रम एम् दौरान कहीं . गौरतलब है कि हरियाणा में अब तक 4 जन संवाद कार्यक्रम आयोजित कर लोगों की शिकायतों का समाधान किया जा चुका है। हिसार में यह 5वां कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए वचनबद्ध है।
मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar ने जन-संवाद कार्यक्रम के तहत खुला दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी. उन्होंने कहा कि आम जनता तक कैसे संवाद स्थापित हो इसके लिए हमेशा प्रयास किया है. सीएम विंडो के जरिये तत्परता से लोगों की समस्याएं सुलझाई जा रहीं हैं.#Haryana #DIPRHaryana pic.twitter.com/VkHn2xFmEA
— DPR Haryana (@DiprHaryana) March 12, 2023