• Wed. Mar 29th, 2023

RSS में अब महिलाओंं की एंट्री तय, अलग शाखा के साथ इनके बीच इमेंज सुधारने की तैयारी

RSS, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और संगठन में अब महिलाओं की एंट्री लगभग तय मानी जा रही है। इसके साथ ही एक अन्य मिशन को लेकर भी तैयारी पूरी की जा रही है।

आपको बता दें कि 2025 में संघ को 100 साल पूरे होने को है ऐसे में बैठक में कई बातों पर चर्चा हो रही है। इसी दौरान महिलाओं की एंट्री संघ और संगठन में कैसे कराई जाए इस बारे में भी रणनीति तैयारी की जा रही है।

आपको बता दें कि RSS की महिला शाखा दुर्गा वाहिनी के नाम से है, लेकिन संघ में महिलाओं की अलग शाखाएं लगाने का फैसला इसी तीन दिवसीय बैठक में लिया जा सकता है। बैठक के पहले दिन डॉ. मनमोहन वैद्य ने महिलाओं की शाखा में एंट्री को लेकर संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था इस बैठक में महिलाओं को शाखा से जोड़ने पर विचार किया जा रहा है।

आपको बता दें कि बैठक के पहले दिन अपनी वार्षिक प्रतिनिधि सभा की बैठक में मुलायम सिंह यादव, शरद यादव और भूषण समेत 100 से अधिक दिवंग्तों को श्रद्धांजलि दी है।

RSS की वार्षिक अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की तीन-दिवसीय बैठक शुरू हो गई है, जिसमें संगठन ने ऐसे राजनीतिक नेताओं और प्रख्यात हस्तियों को श्रद्धांजलि दी, जिनका पिछले एक साल में निधन हुआ है।

RSS की तीन दिवसीय बैठक आज से पानीपत में आयोजित

बैठक के पहले सत्र में आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने उन सभी प्रतिष्ठित हस्तियों के नाम पढ़े जिनका पिछले एक साल में निधन हो गया। इसमें बीजू जनता दल के नेता नबकिशोर दास भी शामिल हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *