• Wed. Mar 29th, 2023

हरियाणा STF ने मिली बडी कामयाबी-65,000 रूपये के इनामी दो बदमाशों गिरफ्तार

अलख हरियाणा ( CRIME NEWS)  हरियाणा की STF ने अपराधियों पर अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए अलग-अलग घटनाओं में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया हैजिनकी गिरफ्तारी पर UP  और हरियाणा में 65,000 रुपये का इनाम था। गिरफ्तार किए गए बदमाशों में एक पर  40,000 रुपये तो दूसरे पर  25,000 रुपये का इनामी था . मिली जानकारी के अनुसार  गुरुग्राम स्पेशल टास्क फोर्स की एक टीम ने पहले अभियान में बंधवारीगुरुग्राम निवासी महेश उर्फ ढोलू को उसके पैतृक गांव से गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ हरियाणा और उत्तर प्रदेश में विभिन्न धाराओं के तहत एक दर्जन से अधिक संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। यूपी पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 40 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। आरोपी महेश उर्फ ढोलू को आगे की कार्रवाई के लिए टोनिका सिटी थाना नोएडा यूपी को सौंप दिया जाएगा।

 

एक अन्य कार्रवाई में स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने एक फरार व उद्घोषित अपराधी को रोहतक जिले से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान भिवानी जिले के गांव ईशरवाल निवासी महावीर के रूप में हुई है। स्पेशल टास्क फोर्स गुरुग्राम यूनिट की एक टीम ने आरोपी को रोहतक जिले के कलानौर से गिरफ्तार किया है। यह भी खुलासा हुआ कि पकडे़ गए बदमाश के खिलाफ भिवानी जिले के अलग-अलग थानों में पहले से ही पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार अपराधी पिछले 22 साल से फरार चल रहा था और गिरफ्तारी से बचने के लिए अलग-अलग जगहों पर छिपा हुआ था। आगे की कार्रवाई के लिए उसे थाना तोशामभिवानी को सौंप दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *