CA Articleship, सीए के पाठयक्रम में सबसे बड़े बदलाव को लेकर नोटीफिकेशन जारी कर दिया गया है। यह 1 जुलाई 2023 को सीए दिवस पर लागू किया जाएगा।
अब सीए की पढ़ाई करने की न्यूनतम समयावधि घटकर 3.5 साल कर दी गई है और इसके साथ ही आर्टिकलशिप के दौरान छात्रों को दिया जाने वाला स्टाइपंड भी बढ़ गया है।
नए पाठ्यक्रम के तहत अब छात्र अपनी पसंद के विषय पढ़ सकेंगे। नए बदलाव के अनुसार छात्र पहली बार भारतीय संविधान, टेक्नोलॉजी, साइकोलॉजी, आर्ट ऑफ एडवोकेसी और फिलॉस्फी जैसे विषय फाउंडेशन से फाइनल के बीच पढ़ेंगे।
Kedarnath, खच्चर को सिगरेट पिलाने का वीडियो वायरल
अब सिर्फ 20 पेपर देने होंगे। इनमें 16 पेपर सेंटर पर जाकर और 4 पेपर सेल्फ पेस लर्निंग मॉड्यूल पर देश में कहीं भी ऑनलाइन माध्यम से दिए जा सकेंगे।
आर्टिकलशिप अब 24 महीने की ही रहेगी। विद्यार्थियों को मिलने वाले स्टाइपंड को भी दोगुना कर दिया गया है। इसमें प्रति माह सिर्फ 1 छुट्टी ही मान्य होगी। पांच लाख तक की जनसंख्या वाले शहरों में पहले साल 2 हजार, दूसरे साल 3 हजार और तीसरे साल 4 हजार रुपए स्टाइपेंड मिलेगा।