Drip irrigation scheme, झारखंड में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-प्रति बूंद अधिक फसल में हुई गड़बड़ी की जांच पूरे राज्य में की जाएगी. योजना में गड़बड़ी की खबरे सामने आने के बाद राज्य के कृषि सचिव अबू बकर सिद्दीकी ने राज्य के सबी जिलों के उपायुक्तों को पत्र लिखा है।
उन्होंने पत्र लिखते हुए मामले की जांच करने के बाद एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट मांगा है. पत्र में उपायुक्तों को कहा गया है कि जिलें में तत्काल एक जांच कमेटी का गठन किया जाए और प्रत्येक जिले में इस योजना की रैंडम जांच की जिम्मेदारी टीम को दी जाए.
रिपोर्ट आने पर अपने मंतव्य के साथ रिपोर्ट को सरकार के पास भेजा जाएगा। योजना में पारदर्शिता लाने के लिए और लाभुकों की सही पहचान के लिए सभी जिलों के उपायुक्तों से कहा गया है कि वो लाभुक किसानों की सूची को पीएमकेएसपाई के पोर्टल पर अपलोड करें.
Haryana, 101 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ नष्ट, लोगों के बचाने के लिए बनाया गया रोडमैप
कृषि सचिव ने यह आदेश तब जारी किया है जब मीडिया रिपोर्ट्स में हजारीबाग में इस योजना के तहत घोटाले की खबर आई थी. अपने पत्र में कृषि सचिव ने लिखा है कि हजारीबाग से जो मामला सामने आया है वह काफी गभीर है.
यहां पर फर्जी लाभुक को लाभ दिलाने के लिए आधार कार्ड के दुरुपयोग का मामला सामने आया है. किसानों से उनका आधार कार्ड तो लिया गया पर उन्हें योजना का लाभ नहीं दिया गया.