Jawan New Poster, शाहरुख खान की आगामी फिल्म ‘जवान’ के मेकर्स ने विजय सेतुपति का नया पोस्टर जारी किया है, इस पोस्टर में एक्टर एक दमदार लुक में नजर आ रहे हैं.
रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा साझा किए गए एक ट्वीट में विजय की ‘उग्र’ आंखों के साथ एक दिलचस्प टीजर पोस्टर साझा किया गया है. ट्विटर हैंडल ने कैप्शन दिया, ‘वह आपको करीब से देख रहा है, उससे सावधान रहें.
‘जवान’.’ फिल्म में विजय की भूमिका के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन यह माना जाता है कि आगामी फिल्म में साउथ स्टार ग्रे शेड में नजर आएंगे.
Haryana, खेत में बिजाई नहीं होने पर मुआवजा देगी सरकार
इस महीने की शुरुआत में रिलीज हुए ‘जवान’ के प्रीव्यू में विजय की झलक देखने को मिली थी. इसमें शाहरुख के किरदार को भी दिखाया गया है जो जेल में पैदा होता है, और बड़ा होकर एक अधिकारी बनता है. वहीं शाहरुख गंजे अवतार में ‘बेकरार करके’ पर डांस करते हुए भी नजर आए, जिसने कई प्रशंसकों का दिल जीत लिया.