Haryana, लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण मैदानी इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है. यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से लोग काफी परेशान हैं, तो सरकार की भी टेंशन बढ़ चुकी है.
करनाल पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि यमुना का जलस्तर बढ़ा है, लेकिन शासन और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हैं.
बता दें कि करनाल के वार्ड नंबर 8 और 18 में रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल का जनसंवाद कार्यक्रम है. जिसके चलते शनिवार देर शाम मुख्यमंत्री करनाल पहुंचे थे.
करनाल पहुंचे मनोहर लाल ने किसानों के लिए घोषणा की. उन्होंने कहा कि अगर बाढ़ा का पानी उतर जाता है, तो 31 जुलाई तक दोबारा फसलों की बिजाई हो जाएगी. यदि 31 जुलाई तक बाढ़ का पानी नहीं निकला और खेतों में बिजाई नहीं हो पाई, तो उन इलाकों के लिए अलग से मुआवजा देने पर विचार किया जाएगा.
सीएम ने कहा कि अगर पानी का लेवल बढ़ता है तो वह अब गांव के भीतर नहीं आएगा. अधिकारियों से बातचीत में सामने आया है कि जो बांध बनाए गए हैं. उन्हीं के अंदर पानी रहेगा और बाहर नहीं आएगा. उन्होंने कहा कि जिसका नुकसान हुआ है, सरकार की तरफ से उनको मुआवजा जरूर दिया जाएगा. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि बाढ़ का प्रकोप 11 तारीख से जारी है. जिससे काफी नुकसान हुआ है. छह जिले यमुना और छह जिले घग्गर नदी के साथ-साथ वाले प्रभावित हुए है. सिरसा और फतेहाबाद जिले में अभी राहत नहीं है, बाकी अन्य जिलों में बाढ़ का पानी कम हुआ है.