रोहतक में पारिवारिक आपसी विवाद के चलते युवक पर जानलेवा हमला करवाने का ममला सामने आया है। युवक अपनी बुआ को छोड़कर भालौठ नहर के पास पहुंचा तो लड़कों कि एक गैंग ने युवक की कनपटी पर पिस्तौल लगाकर ईंट व डंडो से हमला कर दिया। बाद में राहगीरों ने आकर छुड़वाया। हमला करने वाले कुछ युवक भालोठ और मुंगान के थे जबकि अन्य 6 -7 अज्ञात युवक शामिल थे। पीड़ित के अनुसार उसके चाचा और चाची ने उसको जान से मरवाने की साजिश रची है। मामले कि शिकायत आईएमटी रोहतक थाना रोहतक में दी गयी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत करके मामले की कारवाही शुरू कर दी है।
पुलिस को दी जानकारी में गांव आंवली निवासी विवेक ने बताया कि वह बहादुरगढ़ अपनी बुआ के घर रहकर वहीं मेहनत मजदूरी करता है। होली पर वह जब अपने गांव मुंगान गया था तो उसके परिवार और उसके चाचा के बीच झगड़ा हो रहा था इस दौरान विवेक की भी उसके चाचा के साथ कहा सुनी हो गयी। रक्षाबंधन के दिन जब विवेक अपनी बुआ को ससुराल छोड़कर वापिस भालौठ नहर के पास पहुंचा तो मुंगान निवासी मोहित ने उसकी कनपटी पर पिस्तौल लगाकर स्कूटी रुकवा ली और अचानक नौ -दस लड़को की एक गैंग ने उस पर लाठी और डंडो से जानलेवा हमला कर दिया।
पीड़ित ने बताया की हमला करने वालो में वह भालौठ निवासी सिर्फ मोहित ,रोहित ,साहिल और मुंगान निवासी सूरज को जानता है बाकि आरोपियों को वह पहचान नहीं सका। इसके बाद सड़क पर आने जाने वाले राहगीरों ने आकर उसको बचाया और अस्पताल में दाखिल करवाया।
पीड़ित के बयान अनुसार उसके चाचा और चाची ने मिलकर उसपर जान से मरवाने का हमला करवाया है।पीड़ित के चाचा कि शादी मुंगान गांव में हो रखी है ,इसलिए ये साजिश पारिवारिक विवाद के चलते उसके चाचा और चाची ने रची।