MP Assembly Elections 2023 की तैयारियों में जुटे मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इससे पहले भोपाल में मीडिया सेंटर की शुरुआत के बाद कहा, मीडिया सेंटर के साथ-साथ वॉर रुम भी बनाया गया है। उन्होंने कहा, युद्ध के नगाड़े बज चुके हैं…हमारा वॉर रूम सटीक वार करेगा। जनआशीर्वाद यात्रा को ऐतिहासिक रूप से सफल बताते हुए मुख्यमंत्री ने भाजपा की जीत का भरोसा जताया। उन्होंने कहा, हम अपना लक्ष्य हासिल कर सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे…’
#WATCH | Bhopal: Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan says, “…The drums of war have been sounded…Our war room will strike accurately and we will achieve our target and break all records of success…” pic.twitter.com/XURpgxVqLK
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 24, 2023
दूसरी तरफ भाजपा के चुनावी अभियान पर तीखा हमला बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने में बीजेपी को शर्म आ रही है। उन्होंने कहा कि अमित शाह की रैली के बाद अब पीएम मोदी एक और दौरे पर भोपाल आ रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि भाजपा के पक्ष में प्रचार करने वाले प्रधानमंत्री किस व्यक्ति के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं, अगर इसका जवाब नहीं मिलता है तो दुख की बात है। उन्हें बताना चाहिए कि भाजपा किस शख्स को सीएम बनाना चाहती है।
#WATCH | Bhopal: Former MP CM and Congress leader Kamal Nath says, “The BJP is ashamed to say that their CM face is Shivraj Singh Chouhan. They are not announcing it (CM face)… Union Home Minister Amit Shah and PM Modi will come, but whom will they speak for? They will speak in… pic.twitter.com/KlccxYQIb6
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 24, 2023
भाजपा और कांग्रेस के कद्दावर नेताओं की सियासी बयानबाजी को देखते हुए कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश की राजनीतिक सरगर्मियां और बढ़ेंगी। सत्ताधारी दल भाजपा पूरी ताकत झोंक कर प्रचंड बहुमत पाने के दावे कर रही है। खुद प्रधानमंत्री के दौरे भाजपा की कोशिशों का प्रमाण हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस सरकार बदलने की बात के साथ जनआक्रोश यात्रा निकाल रही है। सियासत का ऊंट किस करवट बैठेगा, इसकी जानकारी इस साल के अंत में होने वाले चुनाव के बाद ही मिलेगी।