चिटफंड निवेशकों को पैसे लौटाने के मामले में छत्तीसगढ़ सरकार शानदार काम कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की लीडरशिप वाली कांग्रेस सरकार का दावा है कि निवेशकों को करोड़ों रुपये उनके बैंक खातों में डाले जा चुके हैं। पैसे वापस पाने वाले बेमेतरा और कोरिया जिले के लाभार्थियों से मुख्यमंत्री ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संवाद किया। निवेशकों ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके लाखों रुपये कांग्रेस सरकार के फैसले के कारण वापस मिल रहे हैं, जिसकी उन्हें बेहद खुशी है। मुख्यमंत्री ने पैसा वापस पाने वाले लाभार्थियों को शुभकामनाएं और बधाई भी दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आम जनता के पैसे लूट कर भागने वाली चिटफंड कंपनियों पर नकेल कसना कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा कि पैसे लौटाने के मामले में छत्तीसगढ़ देश का पहला प्रदेश है, जहां लीगल एक्शन के बाद जनता को उनकी गाढ़ी कमाई के पैसे लौटाए जा रहे हैं। पैसे लौटाने का प्रोसेस बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, धोखाधड़ी करने वाले लोगों की गिरफ्तारी के बाद उनकी संपत्ति जब्त करने का फैसला लिया गया।
चिटफंड कंपनियों पर कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुई कार्रवाई के बारे में सीएम भूपेश बघेल ने बताया कि गिरफ्तारी और संपत्ति जब्त करने के बाद सरकार ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। उन्होंने कहा कि जिन कंपनियों के संचालक जनता के पैसे लूटकर भागे, उनकी संपत्ति अदालत के आदेश के आधार पर कुर्क की गई। संपत्ति नीलामी के बाद जो पैसे रिकवर हुए, उसे जनता के बीच बांटा गया। सरकार को इसमें बड़ी कामयाबी मिली है।
लाभार्थियों को पैसे वापस मिलने पर बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया है कि आने वाले दिनों में भी सरकार इसी तरह सख्त एक्शन लेगी। उन्होंने कहा कि निवेशकों की मेहनत की कमाई धोखाधड़ी करने वाले लोगों के हाथ में न जाए, ये सुनिश्चित करने में सरकार कोई कसर बाकी नहीं रखेगी।
सीएम भूपेश बघेल ने दुर्ग में भी कार्रवाई जारी होने की बात कही और कहा कि निवेशकों को चिंता करने की जरूरत नहीं। उनकी सरकार चिटफंड और धोखाधड़ी करने वाली कंपनी पर नकेस कसने के लिए हर जरूरी एक्शन ले रही है। सरकार की इस योजना से लाभ पा रहे लोगों का भरोसा छत्तीसगढ़ सरकार पर बढ़ रहा है। ऐसे में माना जा सकता है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सीएम भूपेश की इस योजना का लाभ जरूर मिलेगा।