Assembly Elections की आहट और लगातार बढ़ रही सियासी सरगर्मियों के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भाजपा पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं गंवाते। आक्रामक अंदाज में चुनाव प्रचार कर रही कांग्रेस पार्टी परफॉर्मेंस के आधार पर चुनाव लड़ने का दावा कर रही है। सीएम भूपेश बघेल भाजपा और रमन सिंह पर भी सीधे और तीखे हमले बोल रहे हैं। उन्होंने 15 साल के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ की संस्कृति को ताक पर रखने का आरोप भी लगाया है। ताजा हमले में सीएम भूपेश बघेल ने रेलवे में रद्द हो रही ट्रेनों को लेकर हमले बोले।
सितंबर खत्म होने के बाद शुरू होने वाले फेस्टिवल सीजन का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली यात्री ट्रेनें लगातार कैंसिल हो रही हैं। उन्होंने रेलवे के साथ-साथ विपक्षी दल भाजपा पर भी हमला बोला। सीएम भूपेश के अनुसार, ऐसा एक भी दिन नहीं है, जब मीडिया में ट्रेन कैंसिल होने की खबरें नहीं छपतीं। तीज का त्योहार भी बीत चुका है, लेकिन भाजपा ट्रेन नहीं चला पा रही है।
महंगाई के मुद्दे पर भी निशाना साधने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रीमियम ट्रेन में अधिक किराया वसूले जाने का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जिन ट्रेनों में अधिक यात्री सफर करते हैं, वैसी ट्रेनों को रेलवे नहीं चला रही है, या ऐसी गाड़ियां बहुत विलंब से चल रही हैं। भाजपा सरकार वंदे भारत जैसी ट्रेनों को हरी झंडी दिखा रही है, जिनका किराया बहुत अधिक है। इन ट्रेनों में सफर करना आम आदमी के बस की बात नहीं।
ऐसा कोई दिन नहीं है जब किसी ट्रेन के रद्द होने की सूचना न आती हो.
यात्री लगातार परेशान हो रहे हैं और भाजपा प्रतिदिन ट्रेनें रद्द करवा रही है. pic.twitter.com/KFkuLoYi25
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 26, 2023
इस साल के अंत में होने वाले छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी पेट्रोल-डीजल की महंगाई, खाने-पीने की चीजों की लगातार बढ़ती कीमतों का मुद्दा उठा रही है। इन मुद्दों का आम जनता पर सीधा असर होता है। ऐसे में जनता से जुड़े अहम मुद्दों पर बात करना, भाजपा को कठघरे में खड़ा करना, कांग्रेस को राज्यों में बड़ी कामयाबी दिला सकता है, इस संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता। मतदाताओं के बीच भाजपा के खिलाफ कितना आक्रोश है, जनता कांग्रेस के प्रदर्शन से कितनी संतुष्ट है, इन सवालों के जवाब जानने के लिए इस साल के अंत में घोषित किए जाने वाले चुनावी परिणाम का इंतजार करना होगा।