राजस्थान में विधानसभा चुनाव के पहले आचार संहिता लागू हो चुकी है। वहीं विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में नौ अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता लागू होने से अब तक 200 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की अवैध शराब, नकदी व अन्य सामग्री जब्त की है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 32.67 करोड़ रुपये मूल्य की सामग्री की जब्ती के साथ जयपुर प्रदेश में शीर्ष पर है, जबकि बांसवाड़ा 13.34 करोड़ रुपये, उदयपुर 12.74 करोड़ रुपये, अलवर करीब 12 करोड़ रुपये और बाड़मेर करीब 10 करोड़ रुपये की जब्ती हुई है।
उन्होंने बताया कि अलवर से सबसे अधिक करीब 4.30 करोड़ रुपये की अवैध शराब जब्त की गई है जबकि मादक पदार्थ की जब्ती के मामले में बाड़ेमर जिला शीर्ष पर है जहां से करीब 7.40 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का सवाल, कांग्रेस बताए वह पार्टी के साथ गठबंधन करेगी या नहीं
वहीं जयपुर से सबसे अधिक 7. 77 करोड़ रुपये की बेनामी नकदी जब्त की गई है जबकि बांसवाड़ा से सबसे अधिक 11.14 करोड़ मूल्य के सोना-चांदी जैसी कीमती धातुओं की जब्ती की गई है। उन्होंने बताया कि सवाई माधोपुर में 27.54 लाख रुपये की सामग्री जब्त की गई है जो मतदाताओं को लुभाने के लिए बांटी जानी थी।