बॉलीवुड। शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा अपनी फिल्म ” UT 69″ के जरिये जेल में बिताये दर्दनाक पलों को दिखायेंगे। राज कुंद्रा ने बताया कि उनका वैसे इस फिल्म को बनाने का उनका कोई प्लान नहीं था। इसकी बजाए वो एक किताब लिखने की सोच रहे थे की कैसे उन्होंने जेल में अपने दिनों को डर और खौफ के साथ बिताये।
आपको बता दें कि 18 अक्टूबर को राज कुंद्रा की फिल्म UT 69 का ट्रेलर आया था। इस फिल्म को राज कुंद्रा ने बनाने के साथ -साथ पहली बार उन्होंने इस फिल्म में एक्टिंग भी की है। फिल्म में वो किसी और का रोल नहीं कर रहे बल्कि वो राज कुंद्रा ही बने हैं। UT 69 राज कुंद्रा के उन दिनों की कहानी है जब वो जेल में थे। बताया जा रहा है अपनी छवि को साफ करने के लिए राज कुंद्रा ने फिल्म बनाने और खुद को कास्ट करने का फैसला लिया है।
न्यूज़ एजेंसी ANI से बात करते हुए राज ने बताया कि वो कभी ये बायोपिक नहीं बनाना चाहते थे। बल्कि इसकी जगह वो एक किताब लिख रहे थे। जेल में बिताए अपने 63 दिनों के ऊपर वो किताब लिख रहे थे। राज कुंद्रा के लिखे सभी नोट्स को फिल्ममेकर शहनवाज़ अली एक जगह नोट करते चल रहे थे।
राज ने बताया कि उनके जेल से बाहर निकलने के बाद शहनवाज़ अली उनके पास आए। शहनवाज़ ने राज कुंद्रा से कहा कि वो इस विषय पर एक फिल्म बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा राज की लाइफ के इन दिनों को पर्दे पर विजुअली दिखाना ज़्यादा बेहतर होगा। डायरेक्टर चाहते थे कि ये फिल्म तभी बनाई जाए जब राज कुंद्रा खुद इस फिल्म में काम करें। राज ने बताया कुछ समय बाद वो ये फिल्म करने के लिए मान गए। एक्टिंग सीखने के लिए उन्होंने कुछ वर्कशॉप ली।
UT69 के ट्रेलर की बात करें तो आर्थर रोड जेल में राज कुंद्रा के साथ क्या हुआ, ट्रेलर उसी पर फोकस करता है। पॉर्न फिल्में बनाकर ऐप पर डिस्ट्रिब्यूट करने के आरोप पर खुलकर बात नहीं होती। हालांकि उसका रेफ्रेंस कई जगह डाला गया है। राज ने दिखाया कि उन्हें भी बाकी कैदियों की तरह ही ट्रीट किया गया। ऊपर से ऐसी हालत में लोग मज़ाक समझकर असंवेदनशील बातें कह जाते हैं।