चंडीगढ़।राष्ट्रीय परिषद राज्य कृषि विपणन बोर्डस के राष्ट्रीय चेयरमैन एवं हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड चेयरमैन आदित्य देवीलाल चौटाला ने सिरसा लोकसभा का संयोजक बनाए जाने पर भाजपा शीर्ष नेतृत्व एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी का आभार जताया है !
उन्होंने कहा है कि राम मंदिर के शुभारंभ एवं प्राण प्रतिष्ठा के शुभ दिन पर उन्हे यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे इसके लिए स्वयं को बहुत सौभाग्यशाली मानते है। उन्होंने सिरसा का संयोजक बनाए जाने पर कहा कि पार्टी की और से उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वे उस पर पूर्ण रूप से खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
वहीं उन्होंने आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर कहा कि हरियाणा में भाजपा दस की दस लोकसभा सीटें जीतेगी और नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेगें।