बॉलीवुड। बिग बॉस -17 फेमस रियलिटी शो में फिर से अभषेक कुमार का गुस्सैल मजनू अवतार देखने को मिलेगा। रिलीज़ प्रोमो में देखा जा रहा है की अभिषेक मालवीय पर भड़कते नज़र आ रहे हैं। मशहूर बोलीवूड अभिनेता सलमान खान का फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ इन दिनों काफी दिलचस्प होता जा रहा है। घर में हर दिन नए-नए टास्क के साथ-साथ सदस्यों के बीच में तनातनी भी देखने को मिल रही है। कंटेस्टेंट्स के बीच एक दूसरे के बीच कैप्टेंसी और घर के कामों को लेकर जंग छिड़ी रहती है। इसी बीच सदस्यों के बीच रिश्तों को लेकर भी खींचतान जारी है। किसी के बीच प्यार पनप रहा है तो किसी के रिश्तों को तनाव आ रहा है। इसी बीच शो का प्रोमो जारी हुआ है।
दरअसल आज शाम को होने जा रहे बिग बॉस के शो केन जारी प्रोमो में अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिल रही है। दरअसल, प्रोमो में साफ देखा जा सकता है कि ईशा, अभिषेक के साथ बैठी नजर आ रही हैं। इसी दौरान अभिषेक ईसा के कपड़ों को पकड़ लेता है, जिसके बाद ईशा उनसे खुद को छोड़ देने की बात करती है, लेकिन अभिषेक ईशा से वहीं बैठने की बात करता है, जिसको ईशा अनसुना करती है।
सोसाइल मीडिया पर जारी वीडियो में ईशा खुद को अभिषेक से छुड़वा कर बाहर की ओर आती हुई दिखाई दे रही है। जिसके बाद अभिषेक भी गुस्से में उसके पीछे आते हैं दूसरे घरवालों के सामने ईशा पर चिल्ला शुरु कर देते हैं। इस दौरान अभिषेक कहते हैं, ‘मेरे यहां किसी से फर्क नहीं पड़ता बस तेरे से पड़ता है और अगर तू मेरे स अगल से रिएक्ट करेगी तो मेरा दिमाग खराब हो जाएगा’। इसके बाद शो के अन्य कंटेस्टेंट मुनव्वर फारुकी ईशा को समझाते नजर आ रहे हैं कि वो इन दिनों खुद के व्यवहार और गुस्से से जंग लड़ रहा है।
प्रोमो के जारी होने के बाद फैंस इस एपिसोड काफी मुद्द्त से इंतज़ार कर रहे हैं। जिसको आज रात 10 बजे कलर चैनल और जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है।https://twitter.com/i/status/1716730727520461168