Actress Jasmin Bhasin, टीवी इंडस्ट्री की फेमस और बिग बॉस फेम एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन की तबीयत खराब हो गई है। सोशल मीडिया पर हेल्थ अपडेट की एक एक पोस्ट शेयर कर जैस्मिन ने फैंस को अपना हाल बताया है।
एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर किया है, उसमें साफ नजर आ रहा है कि उन्हें ड्रीप लगी हुई है और वह लेटी हुई हैं। एक्ट्रेस ने पोस्ट पर कैप्शन दिया पेट में इंफेक्शन. बता दें कि बिग बॉस फेम जैस्मीन को पेट में इंफेक्शन की हुआ है, जिसके चलते उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा.
जैस्मिन की खबर से ठीक पहले शहनाज गिल की भी हालत खराब हो चुकी है। वह भी हॉस्पिटल में एडमिट हैं। टीवी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस जैस्मिन ने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर हॉस्पिटल से एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनकी हाथ पर ड्रीप लगा नजर आ रहा है।
भसीन की तस्वीर देख फैंस जरुर चिंतित हो गए हैं और लगातार उनके ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं। जैस्मिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ कनेक्टेड भी रहती हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो जैस्मिन भसीन टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस होने के साथ ही पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। ‘दिल से दिल तक’ शो में जैस्मिन के साथ सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई भी लीड रोल में थीं। इसके सथ ही जैस्मिन सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 14’ और रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी शानदार परफॉर्मेंस दे चुकी हैं।