हरियाणा। हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज की नाराजगी उनके तीखे तेवरों से नज़र आने लगी है। विज ने कहा उनका क्षेत्र अंबाला कैंट विधानसभा है। वह इससे बाहर नहीं निकलेंगे। यही नहीं, भाजपा की लोकसभा चुनाव की बैठकों में न जाने के सवाल पर विज ने कहा-”मैं छोटा सा कार्यकर्ता हूं। मीटिंग में तो बड़े-बड़े लोग जाया करते हैं”।
हालांकि विज ने टिकटों को लेकर कोई नाराजगी नहीं दिखाई है। उनका कहना है कि अंबाला सीट से उम्मीदवार बंतो कटारिया उनसे मिली हैं। मेरे लिए टिकट किसे मिलता है, यह मायने नहीं रखता।
हम ये मानते हैं कि लोकसभा की 543 सीटों से नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं और नरेंद्र मोदी को 400 सीटों दिलाकर लक्ष्य पूरा करना है। हमने कार्यकर्ताओं को कहा है कि अंबाला छावनी से पूरी ताकत लगाए कि कमल का फूल खिले।