हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 26 वर्षीय गौरव के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और पिछले 15 सालों से बहादुरगढ़ के बसंत विहार में रह रहा था। गौरव कचौड़ी बेचने का काम करता था। परिजनों ने उसकी मौत के लिए एक महिला और उसके पति को जिम्मेदार ठहराया है।
झगड़े के बाद घर में अकेला रह गया था गौरव
परिजनों के अनुसार, बुधवार रात गौरव घर पर था जब उसकी महिला मित्र अपने पति के साथ वहां पहुंची और दोनों ने गौरव से झगड़ा शुरू कर दिया। झगड़े के दौरान गौरव ने अपनी पत्नी अंशु और बच्चों को बाहर भेज दिया। कुछ देर बाद जब परिजन वापस लौटे तो उन्होंने गौरव को फंदे से लटका पाया। आनन-फानन में उसे नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
लगातार ब्लैकमेल और धमकियों का आरोप
परिजनों ने बताया कि गौरव को महिला और उसके पति द्वारा लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा था। उन पर पैसों की मांग की जा रही थी और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। बुधवार रात को भी आरोपियों ने गौरव के साथ मारपीट की और उसका मोबाइल फोन तोड़ दिया था। इस लगातार हो रही प्रताड़ना से तंग आकर गौरव ने फांसी लगाकर जान दे दी।
तीन बच्चों का था पिता
गौरव अपने पीछे पत्नी अंशु और तीन छोटे बच्चों को छोड़ गया है। वीरवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक की पत्नी अंशु की शिकायत पर पुलिस ने महिला व उसके पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।