भिवानी (हरियाणा): हरियाणा के भिवानी जिले में एक महिला मुंशी द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान सेक्टर-13 निवासी सुषमा (45) के रूप में हुई है, जो एक वकील के पास मुंशी का कार्य करती थीं।
पुलिस के अनुसार, सुषमा का हालुवास गेट में रहने वाले रिंकू नामक व्यक्ति से पैसों का लेनदेन था। बताया जा रहा है कि बीते चार-पांच वर्षों से सुषमा आरोपी के पास अपने पैसे के लिए लगातार जा रही थीं, लेकिन हर बार उसे टाल दिया गया।
शनिवार को जब वह फिर से पैसे मांगने गईं, तो रिंकू की पत्नी ने ताने मारे और घर से निकाल दिया।
इस अपमान से आहत होकर सुषमा ने रेलवे फाटक के पास जाकर कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। जब तबीयत बिगड़ी, तो उन्हें जिला अस्पताल भिवानी के आपातकालीन विभाग में लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मृतका की बेटी कीर्ति ने दिनोद गेट थाना पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनकी मां मानसिक रूप से काफी तनाव में थीं और पैसे वापस न मिलने पर परेशान थीं।
बेटी के बयान के आधार पर रिंकू और उसकी पत्नी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस जांच अधिकारी एएसआई देवेंद्र कुमार के अनुसार, मामले की जांच शुरू कर दी गई है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
भिवानी समाचार, महिला आत्महत्या, वकील की मुंशी, हालुवास गेट, हरियाणा खबरें, मानसिक तनाव, आत्महत्या का मामला, घरेलू ताने, महिला अधिकार