🔵जींद (हरियाणा): हरियाणा के जींद जिले से एक बार फिर लुटेरी दुल्हन की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पिल्लूखेड़ा थाना क्षेत्र के मोहम्मद खेड़ा गांव निवासी युवक ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसकी नई नवेली पत्नी शादी के महज 25 दिन बाद नकदी और गहनों सहित रात को फरार हो गई।
पीड़ित युवक ने बताया कि उसकी शादी 25 दिन पहले हिसार जिले के हांसी की अंबेडकर कॉलोनी निवासी एक युवती से हुई थी। 10 अप्रैल की रात को परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए थे। लेकिन अगली सुबह जब वह उठा, तो उसकी पत्नी गायब थी।
घर का सारा सामान बिखरा हुआ था, अलमारी खुली पड़ी थी और मोबाइल फोन भी टूटा मिला।
अलमारी से 50 हजार रुपए नकद और सोने-चांदी के गहने गायब थे। उसने आस-पास रिश्तेदारियों में और जान-पहचान वालों के यहां तलाश की, लेकिन पत्नी का कोई सुराग नहीं मिला। पीड़ित ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जींद जिले में यह पहला मामला नहीं है।
इससे पहले भी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें शादी के कुछ हफ्तों बाद ही दुल्हन कैश और गहने लेकर फरार हो गई। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं यह मामला किसी संगठित गिरोह का हिस्सा तो नहीं।
🟢 हरियाणा समाचार, जींद न्यूज, लुटेरी दुल्हन, नकदी चोरी, शादी के बाद धोखा, हांसी युवती, हरियाणा पुलिस, दुल्हन फरार