हरियाणा में चुनाव से पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को बड़ा झटका लगने का मामला सामने आया है। दरअसल वीरवार को ईडी ने बड़ी करवाई करते हुए मनी लॉन्ड्रिंग केस मेंभूपेंद्र हुड्डा,ईमार इंडिया लिमिटेड (EMAAR) और MGF डेवलपमेंट लिमिटेड सहित अन्य आरोपियों की 834 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। ये करोड़ों की संपत्ति हरियाणा के गुरुग्राम और दिल्ली के 20 गांवों में जब्त की गयी है।
बता दें कि करीब 6 साल पहले सीबीआई ने हरियाणा के गुरुग्राम में 1417 एकड़ ज़मीन के अधिग्रहण में भ्रष्टाचार के आरोप में हरियाणा के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ केस दर्ज किया था। केस दर्ज करने के बाद सीबीआई की टीम ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के रोहतक स्थित घर के अलावा गुरुग्राम, दिल्ली, चंडीगढ़ और मोहाली में कई बिल्डर्स के 20 से ज्यादा परिसरों पर छापे मारे थे। गुरुग्राम के सेक्टर 58 से 63, 65 से 67 में ज़मीन अधिग्रहण में हुई अनियमितता की जांच में ये एक्शन लिया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार EMAAR-MGF भूपेंद्र सिंह हुड्डा और डायरेक्टर डीटीसीपी त्रिलोक चंद गुप्ता ने साथ मिलकर इन इलाकों में सस्ते दामों में जमीन हथिया ली थी। इस कारण न केवल उन लोगों को नुकसान हुआ, जिनकी जमीनें हड़पी गईं, बल्कि सरकार को भी नुकसान झेलना पड़ा।