हरियाणा, 14 फरवरी 2025: हरियाणा सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत चलाई जा रही अफॉर्डेबल हाउसिंग पार्टनरशिप (AHP) योजना को रद्द कर दिया है। इस निर्णय से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के 1,80,879 लोगों को सस्ते फ्लैट पाने का सपना अधूरा रह जाएगा।
क्यों लिया गया यह फैसला? मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हरियाणा में बढ़ती जमीन की कीमतों और अधिकांश शहरों में मल्टीस्टोरी बिल्डिंग्स का निर्माण फिजिबल न होने के कारण यह योजना बंद की गई है। राज्य सरकार के हाउसिंग फॉर ऑल विभाग ने सभी शहरों के जिला नगर आयुक्तों और नगर निगम आयुक्तों को पत्र भेजकर इस योजना को रद्द करने की सूचना दी है।
क्या था अफॉर्डेबल हाउसिंग पार्टनरशिप योजना का उद्देश्य? 2017 में शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को 5 से 7 लाख रुपये की कीमत पर मल्टीस्टोरी बिल्डिंग्स में फ्लैट उपलब्ध कराना था। इसके लिए प्रदेशभर में घर-घर सर्वे कर पात्र लोगों की पहचान की गई थी।
योजना क्यों हुई बंद? AHP योजना के तहत प्राइवेट बिल्डर्स को EWS वर्ग के लोगों को सस्ते फ्लैट देने के बदले केंद्र सरकार से 1.5 लाख रुपये और राज्य सरकार से 1 लाख रुपये की सब्सिडी दी जानी थी। लेकिन 8 साल बाद, हाउसिंग फॉर ऑल विभाग ने बढ़ती जमीन की कीमतों के चलते इस योजना को बंद करने का निर्णय लिया।
टैग्स: #हरियाणा #EWS #अफॉर्डेबलहाउसिंग #सैनीसरकार #प्रधानमंत्रीआवासयोजना #हाउसिंगफॉरऑल