चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने अनुसूचित जाति (SC) और पिछड़ा वर्ग (BC) के छात्रों के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब इन वर्गों के विद्यार्थी देश के किसी भी सरकारी कॉलेज से मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सकेंगे, और इसका पूरा खर्च हरियाणा सरकार वहन करेगी।
Table of Contents
Toggleमुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिए योजना तैयार करने के निर्देश
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने चुनावी वादे को पूरा करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने सरकारी अधिकारियों को योजना का ड्राफ्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं, ताकि जल्द से जल्द SC-BC विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति योजना लागू की जा सके।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति को पूरी तरह लागू करने पर जोर
चंडीगढ़ में प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-2020) और शिक्षा क्षेत्र में सुधारों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा को वैश्विक शिक्षा का केंद्र बनाया जाएगा, जहां छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और आधुनिक स्किल्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
शिक्षा और खेल के लिए बड़ा बजट, हर जिले में स्पोर्ट्स स्कूल
बैठक में शिक्षा मंत्री महीपाल सिंह ढांडा, खेल मंत्री गौरव गौतम, मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि 2025-26 के बजट में शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर जिले में स्पोर्ट्स स्कूल खोलने की योजना बनेगी। सरकार ने ओलंपिक 2036 को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों को अभी से तैयार करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए प्रदेशभर में 1500 नर्सरी खोली जाएंगी।
कृषि क्षेत्र में भी होगा बड़ा बदलाव
मुख्यमंत्री ने करनाल की महाराणा प्रताप हार्टिकल्चर यूनिवर्सिटी के कुलपति से कहा कि फसल विविधीकरण को बढ़ावा देने और किसानों की आय बढ़ाने के लिए फल व सब्जियों पर शोध किया जाए। गन्नौर में बन रही इंडिया इंटरनेशनल हॉर्टिकल्चर मार्केट के पहले चरण का जल्द उद्घाटन किया जाएगा।
हरियाणा सरकार का संकल्प: शिक्षा और खेल में अग्रणी बनेगा प्रदेश
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार शिक्षा, खेल और कृषि में सुधार के लिए ठोस कदम उठा रही है। सरकार का लक्ष्य है कि हरियाणा के युवा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें।
Tags:
#HaryanaNews #StudentScholarship #EducationReforms #SCBCStudents #NaibSaini #HaryanaCM #EngineeringScholarship #MedicalScholarship #AlakhHaryana