चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने प्रदेश के 36,000 गरीब परिवारों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत मकान निर्माण के लिए 150 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी गई है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सरकार हर गरीब परिवार को अपने घर का सपना पूरा करने में मदद कर रही है।
36,000 परिवारों को मिला लाभ
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को घोषणा की कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को मकान निर्माण के लिए वित्तीय सहायता के रूप में कुल ₹463 करोड़ में से पहली किस्त के रूप में 150 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। यह राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की गई है।
सीएम सैनी ने ट्वीट कर दी जानकारी
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस फैसले की जानकारी देते हुए लिखा, “आज प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत पात्र लाभार्थियों के लिए पहली किस्त जारी करते हुए गर्व महसूस कर रहा हूं। सभी लाभार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।”
‘डबल इंजन’ सरकार कर रही है घर के सपने को साकार
सीएम सैनी ने आगे कहा कि हरियाणा सरकार गरीबों के लिए मकान निर्माण को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि जिनके पास मकान बनाने के लिए जमीन नहीं है, उन्हें “मुख्यमंत्री आवास योजना” के तहत जमीन दी जा रही है और “प्रधानमंत्री आवास योजना” के तहत ग्रांट प्रदान की जा रही है। सरकार का लक्ष्य हर गरीब परिवार को सिर पर छत उपलब्ध कराना है।
हरियाणा सरकार की ‘नॉन-स्टॉप’ पहल
मुख्यमंत्री ने इस योजना को हरियाणा सरकार की ‘नॉन-स्टॉप’ पहल बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में गरीब कल्याण की योजनाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और अधिक लाभार्थियों को सहायता दी जाएगी, ताकि हर परिवार का घर बनाने का सपना साकार हो सके।
(Alakh Haryana के लिए विशेष रिपोर्ट)