राजस्थान बीजेपी राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची है। बीजेपी ने शिकायत दर्ज करा ऐक्शन की मांग की है। बता दें राहुल गांधी द्वारा आज सुबह मतदान की अपील पर किए गए ट्वीट पर BJP ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि राहुल गांधी का “एक्स” अकाउंट तुरंत सस्पेंड करने के साथ ही और उस ट्वीट को तत्काल प्रभाव से हटाने के आदेश दिए जाएं। वहीं पार्टी ने आयोग से यह भी अनुरोध किया है कि वह राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज करने और आपराधिक मुकदमा शुरू करने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी राजस्थान को निर्देश दें।
बीजेपी ने शेयर किया राहुल गांधी के ट्वीट का स्क्रीनशॉट
बीजेपी ने अपने शिकायत पत्र में राहुल गांधी के ट्वीट का भी स्क्रीनशॉट साझा किया है. राहुल गांधी ने ये ट्वीट 25 नवंबर की सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर किया था। इस ट्वीट में उन्होंने राजस्थान में कांग्रेस की चुनावी गारंटियों के बारे में बताया था। बीजेपी का आरोप है कि मतदान के 48 घंटे पहले आचार संहिता के तहत साइलेंस जोन लिमिट शुरू हो जाती है और कोई इस तरह प्रचार नहीं कर सकता है।
बीजेपी की ऐक्शन की मांग
बीजेपी का कहना है कि राहुल गांधी ने ये ट्वीट करते हुए पीपुल्स एक्ट 1951 की धारा 126 का उल्लंघन किया है। बीजेपी ने अपने पत्र में बताया है कि इस तरह के उल्लंघन में दो साल की जेल और जुर्माने दोनों का प्रावधान है। राहुल गांधी पर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी ने पत्र में लिखा है कि वो (राहुल गांधी) कांग्रेस के स्टार प्रचारक हैं। इस तरह के उल्लंघन के लिए चुनाव आयोग को उनके खिलाफ जल्द और सख्त कदम उठाना चाहिए। मालूम हो कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए आज यानी 25 नवंबर को वोटिंग की जा रही है।