हरियाणा | पंचकूला – हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) नवनिर्वाचित पार्षदों, मेयरों और चेयरमैनों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने जा रही है। यह कार्यक्रम 25 मार्च को पंचकूला में पार्टी कार्यालय ‘पंचकमल’ में आयोजित किया जाएगा। इससे पहले बीजेपी द्वारा नवनियुक्त जिला अध्यक्षों, मेयरों और चेयरमैनों के स्वागत में एक अभिनंदन समारोह रखा गया था, जहां इस शपथ ग्रहण समारोह की आधिकारिक घोषणा की गई।
सीएम सैनी ने दी बधाई, बताया बजट को पीएम मोदी के विजन का हिस्सा
इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा,
“प्रदेश प्रभारी डॉक्टर सतीश पूनिया, प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली और संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा के मार्गदर्शन में प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनी है।”
सीएम सैनी ने आगे बताया कि उनकी सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को ध्यान में रखते हुए विकसित हरियाणा का बजट तैयार किया है।
हर वर्ग के उत्थान का बजट – डॉक्टर पूनिया
बीजेपी के प्रदेश प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पेश किए गए बजट की सराहना की। उन्होंने कहा,
“नायब सरकार का बजट हर वर्ग के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह महिलाओं के सशक्तिकरण को नई उड़ान देगा और सभी वर्गों को लाभान्वित करेगा।”
प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने भी नवनिर्वाचित पार्षदों, मेयरों और चेयरमैनों को जीत की बधाई दी और आगामी चुनौतियों के लिए उन्हें तैयार रहने का संदेश दिया।
समारोह में शामिल प्रमुख नेता
इस समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली, संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया, डॉ. अर्चना गुप्ता, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
बीजेपी का यह शपथ ग्रहण समारोह हरियाणा में पार्टी के मजबूत संगठन की दिशा में एक और कदम माना जा रहा है।