चंडीगढ़: हरियाणा सरकार की कैबिनेट मीटिंग मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। करीब पौने दो घंटे चली इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने प्रेसवार्ता में निर्णयों की जानकारी साझा की।
लाडो लक्ष्मी योजना पर चर्चा
मुख्यमंत्री ने बताया कि कैबिनेट में लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। इस योजना को आगामी विधानसभा बजट सत्र में लागू करने के लिए बजट प्रावधान किया जाएगा। सरकार ने इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी हैं, क्योंकि इस योजना से राज्य पर बड़ा वित्तीय दबाव आने की संभावना है।
चुलकाना धाम के लिए बोर्ड गठित
पानीपत स्थित चुलकाना धाम को लेकर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि यह स्थल खाटू श्याम जी के पवित्र धाम के रूप में जाना जाता है। इसके लिए पूजा स्थल बोर्ड बनाया जाएगा, जिसका विधेयक-2025 कैबिनेट में पारित किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस धार्मिक स्थल की विशेष मान्यता है और यहां लाखों श्रद्धालु एकादशी के अवसर पर मेले में भाग लेते हैं।
व्यापारियों को बड़ी राहत
छोटे व्यापारियों के लिए मुख्यमंत्री ने राहतभरी घोषणा करते हुए कहा कि 10 लाख रुपये तक के बकाया पर ब्याज माफ किया जाएगा। साथ ही, मूल बकाया में से 1 लाख रुपये कम किए जाएंगे। व्यापारियों को अब केवल 40% रकम अदा करनी होगी। इस फैसले से राज्य के 2 लाख से अधिक व्यापारियों को लाभ होगा और उन्हें लगभग ढाई हजार करोड़ रुपये की राहत मिलेगी।
दिव्यांगजनों के लिए नई कैटेगरीज
दिव्यांगजनों के लिए 2016 में स्वीकृत श्रेणियों में 10 नई श्रेणियां जोड़ी गई हैं। इससे 32 हजार दिव्यांगजनों को लाभ मिलेगा। अब कुल 11 नई कैटेगरी को शामिल किया गया है, जिससे अधिक दिव्यांगजन सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।
हरियाणा होगा प्रदूषण मुक्त
मुख्यमंत्री सैनी ने हरियाणा एयर क्लीन DPR को मंजूरी देते हुए घोषणा की कि 2030 तक राज्य को प्रदूषण मुक्त किया जाएगा। इस परियोजना पर करीब 3647 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इसके लिए वर्ल्ड बैंक से लोन लिया जाएगा। यह योजना हरियाणा को अगले छह वर्षों में प्रदूषण से मुक्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
गणतंत्र दिवस पर हरियाणा की झांकी
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर हरियाणा की झांकी प्रस्तुत की जाएगी। “समृद्ध हरियाणा” थीम पर आधारित इस झांकी को जनसंपर्क सूचना विभाग द्वारा प्रदर्शित किया जाएगा।
#HaryanaCabinetMeeting #ChulkanaDham #Divyangjan #LadoLaxmiYojna #PollutionFreeHaryana #SmallTradersRelief #RepublicDay2025