हरियाणा के चरखी दादरी में NH-334B पर गांव हडौदा के समीप कार और बाइक की भयंकर टक्कर हो गई। जिसमें बताया जा रहा है कि बाईक सवार दो लोगों की मौत हो गयी। वहीं सूचना मिलने पर बाढड़ा थाना पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचाया। साथ ही मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दी गयी। पुलिस जांच में जुटी गयी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान काकड़ोली हट्ठी निवासी 41 वर्षीय संदीप व गोपी निवासी 25 वर्षीय दिनेश के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक बुधवार शाम को बाइक पर सवार होकर बाढड़ा की तरफ आ रहे थे। जब वे हड़ौदा के एक निजी स्कूल के समीप पहुंचे ताे कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के कारण बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर गए।
जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए ।वहीं इस दौरान कार को लेकर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। दोनों युवकों को चरखी दादरी के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।वहीं मौके पर सुचना मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच चुके हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।