• Wed. Mar 29th, 2023

धनखड़ व चौटाला को मंत्री बबली का दो टूक जवाब, बोले -आप संगठन संभालो, हमें सरकार चलाने दो

Byalakhharyana@123

Feb 27, 2023

Alakh Haryana News (Chandigarh Politics )|| हरियाणा सरकार द्वारा ई-टेंडरिंग प्रणाली पर बयानबाजी को लेकर बीजेपी और जेजेपी के नेताओं ने जब विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली को घेरा तो मंत्री महोदय ने भी उन नेताओं को टका सा जवाब दे दिया . याद रहे कि पिछले दिनों बबली द्वारा सरपंचों को कथित तौर पर ‘चोर’ कहे जाने को लेकर हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने बबली को इस तरह के बयानों से बचने की सलाह दी थी . वहीँ जजपा संस्थापक अजय सिंह चौटाला ने भी बबली के इस बयान पर आपत्ति जताई थी .

 

इस मुद्दे पर सोमवार को मीडिया ने जब विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली से सवाल किया तो बबली ने जवाब में कहा कि धनखड़ व अजय चौटाला संगठन के लोग हैं। वह अपने संगठन को संभालें। सरकार जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों द्वारा चलाई जाती है। यह फैसले मनोहर लाल , उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ले लेंगे

 

सरपंचों को कथित तौर पर ‘चोर’ कहे जाने को ब्यान पर मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने साफ़ किया कि उन्होंने सरपंचों के बारे में इस तरह का बयान कभी नहीं दिया है। आज की बैठक में सरपंचों के समक्ष इस तरह के बयानों को लेकर स्थिति साफ कर दी गई है।

 

बबली के इस बयान के बाद जजपा के फायरब्रांड नेता दिग्विजय चौटाला का ब्यान भी सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि बबली हो या कोई और हो उन्हें अपने सीमित दायरे में रहकर बयान देना चाहिए। इसके लिए पार्टी का प्लेटफार्म बेहतर होता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *