Char Dham Yatra Alert : चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु ध्यान दें कि अब प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। चार धाम यात्रा के दौरान यात्रियों की भारी संख्या के कारण उत्तराखंड प्रशासन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर सरकार ने चारों धामों में मंदिर परिसर के 50 मीटर के दायरे में सोशल मीडिया हेतु रील बनाने या वीडियोग्राफी करने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है ऐसे में अगर श्रद्धालु या यात्री अगर चारधाम मंदिर के 50 मीटर के दायरे में फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी और रील्स बनाते हुए अगर दिखते हैं तो उनके खिलाफ प्रशासन द्वारा एक्शन लिया जा सकता है।
वीआईपी दर्शन पर 31 मई तक रोक
इसके अलावा उत्तराखंड सरकार मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने चार धाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए वीआईपी दर्शन पर प्रतिबंध 31 मई तक बढ़ा दिया है ताकि सभी भक्त आसानी से चारों धामों के दर्शन कर सकें। उन्होंने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को सूचित किया है कि तीर्थयात्रियों की अभूतपूर्व भीड़ को ध्यान में रखते हुए, 31 मई तक चार धाम में कोई वीआईपी दर्शन नहीं होगा उन्होंने कहा, “केवल पंजीकृत भक्तों को उनकी निर्दिष्ट तिथियों पर दर्शन की अनुमति दी जाएगी.”
दरअसल प्रशासन ने यह कदम उठाए हैं, ताकि आम जनता को दर्शन में परेशानी ना हो। पिछले साल की तुलना में श्रद्धालुओं की भीड़ में खास इजाफा हुआ है। भीड़ को देखते हुए विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है। उनके अनुसार यदि यही सिलसिला रहा तो इस साल 80 लाख से अधिक तीर्थयात्री चार धाम यात्रा के लिए पहुंच सकते हैं।इसी के साथ सरकार ने हरिद्वार और ऋषिकेश में ऑफलाइन पंजीकरण 19 मई तक बंद रखने का निर्णय लिया है।