चंडीगढ़।चंडीगढ़ मेयर चुनाव में कांग्रेस और AAP के आरोपों पर CM खट्टर ने निशाना साधा है। मंगलवार को चंडीगढ़ मेयर चुनाव में भाजपा की जीत और इंडिया गठबंधन की करारी हार हो गयी थी। जिसके बाद विपक्षी नेताओं ने एक के बाद एक धांधली के आरोप भाजपा पर लगाने शुरू कर दिए। करारी के बाद आप और कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर धांधली का आरोप लगाते हुए दोबारा चुनाव कराने की मांग की है। इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्ट्रर ने आप और कांग्रेस के आरोपों को लेकर तंज कसा है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एएनआई से बात करते हुए चंड़ीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर कांग्रेस और आप द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर कहा कि ‘नाच न जाने आंगन टेढ़ा. जनमत उनके साथ नहीं है, इसलिए वहां बीजेपी का मेयर बना है। भारतीय जनता पार्टी एक बार जिस भी राज्य में आ जाती हैं वहां की जनता के दिलों में बस जाती है। ‘