Alakh Haryana
पोरबंदर (गुजरात): भारतीय तटरक्षक बल का एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर (ALH) ध्रुव रविवार, 5 जनवरी को रूटीन ट्रेनिंग के दौरान क्रैश हो गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना पोरबंदर के कोस्ट गार्ड एयर एन्क्लेव में हुई। हेलिकॉप्टर में दो पायलट और तीन अन्य लोग सवार थे। शुरुआती जांच में हादसे की वजह तकनीकी खराबी बताई जा रही है।
तकनीकी खराबी बनी हादसे की वजह
अधिकारियों के अनुसार, उड़ान के दौरान हेलिकॉप्टर में तकनीकी दिक्कतें आईं, जिसके चलते यह जमीन पर गिर गया। घटना की पूरी जांच के लिए कोस्ट गार्ड ने एक टीम नियुक्त कर दी है। हालांकि, भारतीय तटरक्षक बल ने इस हादसे पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
ध्रुव हेलिकॉप्टर पर सवाल
यह पहला मौका नहीं है जब ALH ध्रुव हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ हो। सितंबर 2024 में भी ऐसा ही एक हेलिकॉप्टर अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उस घटना के बाद तटरक्षक बल ने अपने ALH बेड़े की सुरक्षा जांच का आदेश दिया था। उड़ान नियंत्रण और ट्रांसमिशन सिस्टम पर विशेष ध्यान दिया गया था।
ध्रुव का उपयोग और बढ़ती चिंताएं
ध्रुव हेलिकॉप्टर, जिसे हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने विकसित किया है, का उपयोग तटरक्षक बल मेडिकल इवैकुएशन, बाढ़ राहत, रेस्क्यू ऑपरेशन और अन्य आपातकालीन मिशनों के लिए करता है। लेकिन लगातार हादसों ने इसकी तकनीकी और सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Tags:
#HelicopterCrash #IndianCoastGuard #PorbandarAccident #ALHDhruv #CoastGuardNews #AviationSafety #BreakingNews #DefenseNews #गुजरातहादसा #ध्रुवहेलिकॉप्टर