लोकतंत्र में भागीदारी बढ़ाने की अपील
राजीव कुमार ने जनता से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने कहा, “लोकसभा चुनाव में हमने नया रिकॉर्ड बनाया है। उम्मीद है कि दिल्ली चुनाव में भी बड़े पैमाने पर मतदान होगा। लोकतंत्र तभी मजबूत होगा, जब हर नागरिक इसमें भागीदारी निभाएगा।”
उन्होंने यह भी बताया कि चुनाव आयोग पर बीते समय में सवाल उठाए गए थे, जैसे वोटर लिस्ट में गलत एंट्री, धीमी मतगणना और ईवीएम को लेकर शंकाएं, लेकिन इन सभी मुद्दों को सुलझा लिया गया है। देश में अब कुल 99 करोड़ से अधिक मतदाता हैं।
अंतिम मतदाता सूची जारी
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची सोमवार को जारी कर दी गई। इस सूची में कुल 1,55,24,858 मतदाता हैं, जिनमें 85,49,645 पुरुष, 71,73,952 महिलाएं और 1,261 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। खास बात यह है कि 18 से 19 वर्ष की आयु के करीब 2 लाख युवा पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव का यह समय लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और सशक्त करने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा।