Alakh Haryana (Jind News): भाजपा के जिला महामंत्री और नप चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ. राज सैनी को शनिवार रात व्हाट्सअप कॉल पर बदमाशों ने फिरौती की मांग की। कॉल पर धमकी देते हुए बदमाशों ने कहा, “अपनी मर्जी से सेवा पानी कर दो, नहीं तो बुरे अंजाम के लिए तैयार रहो।”
इस घटना के बाद डॉ. राज सैनी ने शहर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।
कॉल पर क्या हुआ?
डॉ. राज सैनी ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात उन्हें व्हाट्सअप कॉल आई, जिसमें बदमाशों ने फिरौती की मांग की और राशि न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। बदमाशों ने यह भी कहा कि अगर वह मांगी गई राशि दे देते हैं, तो उनके खिलाफ चलाए जा रहे सभी काम बंद कर दिए जाएंगे।
जब डॉ. सैनी ने बदमाशों से पूछा कि उन्हें कितनी रकम चाहिए, तो बदमाशों ने जवाब दिया कि वे दोबारा कॉल करके इसकी जानकारी देंगे। इसके बाद कॉल काट दी गई।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने डॉ. राज सैनी की शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों ने कहा है कि बदमाशों की पहचान जल्द कर ली जाएगी और उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
#JindCrime #BJPLeaderThreat #WhatsAppCall #FirotiDemand #HaryanaNews #CrimeNews #JindUpdates #BJPNews #BreakingNews