हरियाणा। करनाल में किसान रविंद्र का शव उसके खेत में ट्रैक्टर के पास मिला। स्थानीय द्वारा किसान के हत्या की आशंका जताई गई है। वहीं पड़ोसी ने जब किसान का शव देखा तो, इसकी सूचना पुलिस को दी। शव की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। किसान के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।
पुलिस ने घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया. एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए। मिली जानकारी के अनुसार चुडीपुर गांव करनाल के किसान रविंद्र ने पुष्परा गांव में ठेके पर खेत लिए हुए हैं। दूसरे गांव में खेत होने के चलते किसान ज्यादातर खेत में ही रहता था।
बुधवार को भी वो खेत में ही रहकर काम कर रहा था। मिली जानकारी के अनुसार रात उसके दो साथी उसके पास आए, जिन्होंने इकठ्ठा मिलकर शराब पी और सुबह किसान की डेड बॉडी खेत से बरामद हुई।
परिवार वालों ने मृतक किसान के साथियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है, क्योंकि उसकी आंखों में से खून निकला हुआ है. किसान की जीभ भी बाहर निकली हुई थी. किसान के शरीर पर चोट के भी निशान मिले हैं। किसान के परिवार में उसकी पत्नी और उसके तीन बच्चे है।