रोहतक।रोहतक में दिल्ली रोड पर एक दुकानदार के साथ मारपीट और लूटपाट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित स्कूटी पर दुकान का सामान लेने रोहतक के दिल्ली रोड पर पहुंचा था की गांव के की कुछ युवको ने गली गलौच करके उस पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला करके गोली चलाने की धमकी देकर 47150 रुपए,छीन ले गए।गांव के ही बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया ।पीड़ित ने शिकायत पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने भी कोई कार्यवाही नहीं की।
पुलिस को दी शिकायत में गांव खरावड़ निवासी अंकुश ने बताया कि उसने सप्लिमेंट की दुकान की हुई है। वह दुकान का सामान लाने हेतु घर से 47 हजार 150 रुपए लेकर अपनी स्कूटी पर सवार होकर रोहतक के लिए चला था। उसके साथ उसका दोस्त विकास भी था। जैसे ही वे दोनों दिल्ली रोड पर खेड़ी साध गांव के पास पहुंचे तो उसने खाने-पीने का सामान खरीदने के लिए स्कूटी रोक दी।
उसने कहा कि इसी दौरान गांव खरावड़ निवासी सागर, साहिल, नितिन, नवीन व अन्य दो युवकों ने आकर उसका रास्ता रोक लिया और गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद रिवाल्वर निकालकर गोली मारने की धमकी देने लगे। उसका दोस्त डर के कारण जान बचाकर मौक़े से फरार हो गया । वहीं अंकुश भागने लगा तो आरोपियों ने लोहे के राड, सलाईगर व डंडे लेकर उसका पीछा किया।
अंकुश ने बताया कि आरोपियों ने उसके सिर में लोहे की राड से हमला कर दिया, जिससे वह नीचे गिर गया। वहीं सभी ने उसे घेर लिया और जान से मारने के इरादे से चाकू, सलाईगर, डंडे व लोहे की राड से उस पर हमला किया। वहीं पीड़ित की जेब से 47150 रुपए भी छीन लिए। इसके बाद आरोपियों ने अंकुश व उसके भाईयों को जान से मारने की धमकी दी।
बाद में मामले की शिकायत पीड़ित ने पुलिस को दे दी। लेकिन पीड़ित ने पुलिस पर भी संतोषजनक कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया।