चंडीगढ़। हरियाणा की अलग राजधानी बनाए जाने की एक बार फिर से मांग उठाई गई, रिटायर्ड जस्टिस नवाब सिंह, हरियाणा सरकार के पूर्व चीफ सेक्ट्री एससी चौधरी और केंद्र सरकार से रिटायर्ड डिप्टी सेक्ट्री M.S. चोपड़ा व पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह सहित कई अधिकारियों ने चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस की।
इस दौरान हरियाणा की अलग राजधानी बनाए जाने की एक बार फिर से मांग उठाई तो वहीं इस मौके पर अलग हाई कोर्ट बनाएं जाने की भी मांग रख कहा गया की हरियाणा के जजों की प्रमोशन 5 साल लेट हो पाती है, पंजाब और हरियाणा के एक ही तारीख की ज्वाइनिंग करने वाले जजों में से पंजाब के जजों की प्रमोशन पहले हो जाती है ।
प्रेस कांफ्रेंस में एमएस चोपड़ा ने कहा कि हरियाणा के लिए इंडिपेंड्ट राजधानी बनाई जानी चाहिए, चाहे वह किसी भी शहर/जिले को राजधानी बना दिया जाए । वहीं उन्होंने इस बारे में जानता/राजनीतिक पार्टियों की भी राय जानने की भी बात कही गई।