जयपुर, 24 फरवरी। जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जिस तर्ज पर हरियाणा में युवाओं के रोजगार के लिए जेजेपी कार्य कर रही है, उसी प्रकार राजस्थान के युवाओं के रोजगार के अधिकार को सुनिश्चित करने के लिए वे राजस्थान में कार्य करेंगे। दिग्विजय चौटाला जयपुर के यूनिवर्सिटी ऑफ कॉमर्स कॉलेज के छात्रसंघ द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘उमंग‘ में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे। इस अवसर पर मशहूर पंजाबी गायक गगन कोकरी, अल्फाज, बॉलीवुड स्टार फाजिलपुरिया, हरियाणवी कलाकार एमडी ने अपनी प्रस्तुति दी।
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला एक विजनरी सोच के युवा नेता हैं और उनके नेतृत्व में हरियाणा विकास की ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में रोजगार के लिए निरंतर सराहनीय काम हो रहे है और उसी तर्ज पर राजस्थान के युवाओं के लिए कार्य किया जाएगा। दिग्विजय ने युवाओं से वादा करते हुए कहा कि कॉमर्स कॉलेज के छात्रों के लिए वह प्राइवेट कंपनियों के माध्यम से रोजगार व प्लेसमेंट सुनिश्चित कराएंगे।
जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि राजस्थान के युवाओं ने पहले चुनाव में ही इस बार इनसो में जो विश्वास दिखाया उससे वह अभिभूत हैं और राजस्थान के युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी जड़ें भी राजस्थान में रही हैं और राजस्थान के युवाओं द्वारा उनमें किए गए विश्वास को सवाया करके लौटाएंगे। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के तौर पर इनसो प्रदेश अध्यक्ष नीरज सिहाग, राजस्थान हैंडबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष संजय चोपड़ा, हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के विशेष सहायक सुरेश चौधरी के अलावा देशराज महावार, कॉमर्स कॉलेज के प्रिंसिपल अभय उपाध्याय, इनसो राजस्थान के प्रधान महासचिव लोकेश भाकर, प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता पंकज चौधरी, जिलाध्यक्ष कमल बेनीवाल समेत सैंकड़ों की संख्या में इनसो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
#JAIPUR NEWS #Digvijay Chautala, # Jannayak Janata Party