कैथल, अक्टूबर:
बहुजन समाज पार्टी, हरियाणा ने पार्टी संगठन में एक बड़ा निर्णय लेते हुए डॉ. मनोज ग्रोवर (कैथल) को प्रदेश महासचिव पद पर नियुक्त किया है। BSP प्रदेश कार्यालय रोहतक द्वारा जारी सूचना के अनुसार, डॉ. ग्रोवर को यह जिम्मेदारी उनके लंबे समय से चले आ रहे समर्पित कार्य और पार्टी के प्रति ईमानदार योगदान को देखते हुए सौंपी गई है।
इस नियुक्ति के साथ ही कैथल जिले में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई।
जिला कैथल के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश प्रभारी दलबीर भान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त प्रदेश महासचिव डॉ. मनोज ग्रोवर का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर डॉ. ग्रोवर ने केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा—
“आने वाला समय बहुजन समाज पार्टी का है। जनता ने अन्य सभी पार्टियों को मौका देकर देख लिया है, अब देश और प्रदेश की जनता बहुजन समाज पार्टी को एक नई आशा की किरण के रूप में देख रही है। हम सबका कर्तव्य है कि एकजुट होकर संगठन को और मजबूत बनाएं।”
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष विनोद कुराड ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने डॉ. मनोज ग्रोवर जैसे समर्पित और ईमानदार साथी को यह जिम्मेदारी देकर पूरे कैथल जिले को गौरवान्वित किया है।
उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बहन कुमारी मायावती जी, राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद, केंद्रीय प्रभारी रणधीर सिंह बेनीवाल, राज्य प्रभारी सी.पी. सिंह, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कृष्ण जमालपुर, प्रदेश प्रभारी विशाल गुज्जर, दलबीर भान, रामसिंह प्रजापति, एडवोकेट नेतराम और अन्य वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया।
#DrManojGrover #BSPHaryana #BahujanSamajParty #HaryanaPolitics #KaithalNews #ManojGroverBSP #BSPLeadership #DalitPolitics