हरियाणा। हरियाणा में झज्जर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ( CEO ) व एचसीएस अधिकारी डॉ. सुभिता ढाका को चुनाव आयोग ने पद से हटाने के आदेश जारी किये है। ये आदेश हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान की शिकायत दिए जाने के बाद हरियाणा सरकार को जारी किये हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने चुनाव आयोग को दी शिकायत में बताया कि डॉ. सुभिता ढाका के पति रणवीर ढाका रोहतक भाजपा के जिलाध्यक्ष हैं। रोहतक लोकसभा क्षेत्र में ही झज्जर जिला भी आता है। ऐसे में निष्पक्ष चुनाव की संभावना कम है।जिसके चलते चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया।
वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस लीगल सेल के चेयरमैन केसी भाटिया ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली थी कि रणवीर ढाका अपनी पत्नी के पद का इस्तेमाल कर मतदाताओं को प्रभावित कर रहे हैं। इसलिए चुनाव आयोग से ढाका के तबादले की अपील की गई थी।