HARYANA NEWS :हरियाणा के शिक्षा विभाग ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए प्रदेश के सभी राजकीय व निजी स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है।मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने बुधवार को आमजन को लू से बचाव को लेकर उपायुक्तों व मंडलायुक्तों के साथ बैठक की।
वहीं शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा की स्कूल की सभी खिड़कियों को एल्युमीनियम पन्नी, कट्टों से ढककर रखने के निर्देश दिए हैं। दरवाजों और खिड़कियों को पर्दों से ढकने के आदेश दिए हैं। हर एक घंटे में बच्चों के पानी पीने के लिए घंटी बजाई जाएगी। स्कूलों में रेडक्रॉस फंड से बच्चों के लिए ओआरएस के पैकेट उपलब्ध करवाए जाएंगे।
इसके अलावा विद्यार्थियों को गर्मी से बचाव के उपाय बताए जाएंगे। इसके लिए स्कूल मुखिया आयुष विभाग से मदद ले सकेगा। किसी भी आपात स्थिति के लिए स्कूल नजदीकी अस्पताल के संपर्क में रहेगा और प्राथमिक उपचार की जानकारी भी ली जाएगी।
शिक्षा निदेशालय ने दिए निर्देश
- किसी भी अवस्था में न विद्यार्थियों को धूप में न बैठाया जाए और न कोई कार्यक्रम धूप में न किया जाए।
- कक्षा-कक्ष के बाहर होने वाली बाहरी गतिविधियों को जहां तक संभव हो सुबह 10:00 बजे तक अथवा इससे पूर्व करवा लिया जाए।
- किसी भी आपात स्थिति पर स्थानीय अस्पताल में संपर्क की व्यवस्था की जाए और उससे निपटने के लिए प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण लें।
- मौसम के पूर्वानुमान के बारे में जानकारी रखें और आगामी तापमान में होने वाले परिवर्तन के प्रति सतर्क रहें।
- विद्यार्थियों को निर्देशित करें कि वे छुट्टियों के दौरान जहां तक संभव हो घर में ही रहें और सूर्य के संपर्क से बचें।
- विद्यार्थियों को कभी बंद वाहन में अकेला न छोड़ें