हरियाणा। हरियाणा में क्या बड़ा सियासी खेला होने जा रहा है? जहां मंगलवार को नायब सिंह सैनी सरकार से तीन निर्दलीय विधायकों ने कांग्रेस को समर्थन दे दिया जिससे से बीजेपी को झटका लगा। वहीं दुष्यंत चौटाला भी बीजेपी के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं।
हिसार में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि अगर हुड्डा चाहे को बीजेपी सरकार को गिरमे में वह उनका साथ देंगे। उन्होंने कहा कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार अल्पमत में है। जेजेपी सरकार गिराने में समूचे विपक्ष के साथ है।दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर नेता विपक्ष सोचते हैं कि भाजपा की सरकार को गिरा दिया जाए तो हम उन्हें समर्थन देंगे। उन्होंने कहा कि नायब सैनी को अपना बहुमत साबित करना चाहिए या फिर नैतिक आधार पर इस्तीफा देना चाहिए।
देखिये वीडियो –