हरियाणा। हरियाणा में पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने तीन (निर्दलीय) विधायकों द्वारा कांग्रेस को समर्थन देने पर तीखा पलटवार किया है। विज ने कहा कि मुझे दुख है कि आजाद विधायकों ने अपना समर्थन वापस ले लिया,लेकिन पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है। हुड्डा साहब की ख्वाहिश कभी पूरी नहीं हो सकती। अभी हमारे तरकश में कई तीर हैं और हमारी सरकार ट्रिपल इंजन की सरकार है।
अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार है जो पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है, जिसमें सीएम नायब सैनी, पूर्व सीएम मनोहर लाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हैं, जो पल पल की खबर रखते हैं। इसका भी इलाज जानते हैं।
वहीं,अनिल विज ने I.N.D.I.A. गठबंधन पर भी तंज कसा है। विज ने कहा कि ये गठबंधन बिना इंजन की गाड़ी हैं। ये कही जा नहीं सकती हैं, वहीं की वही खड़ी हैं। भाजपा की गाड़ी नरेंद्र मोदी जिसके सरताज हैं वो आगे बढ़ेगी।