हरियाणा के जींद में आयोजित जिला परिवेदना समिति की बैठक के दौरान शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा पुलिस चौकी प्रभारी पर जमकर बरसे। बैठक में सुंदर नगरवासियों ने नरवाना रोड स्थित एक निजी होटल में अनैतिक कार्यों की शिकायत दर्ज कराई। इस पर भड़के मंत्री ने पटियाला चौक चौकी प्रभारी को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा, “तेरे घर के सामने वेश्यावृत्ति हो तब तेरे को पता चलेगा।” उन्होंने चौकी प्रभारी को टर्मिनेट करने की चेतावनी भी दी और एसपी को इस मामले की जांच के आदेश दिए।
बिजली निगम के अधिकारी को दी लास्ट वार्निंग
बैठक के दौरान एक किसान ने नरवाना बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता पर अभद्र व्यवहार करने की शिकायत दर्ज कराई। इस पर शिक्षा मंत्री ने अभियंता को चार्जशीट करने की चेतावनी दी। साथ ही, जब उचाना के विधायक ने फोन न उठाने की बात कही, तो मंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि ऐसा आचरण जारी रहा तो जबरन वीआरएस देकर घर बैठा दिया जाएगा।
भैंस लोन की किस्त न मिलने पर बैंक अधिकारी को लगाई फटकार
राम कॉलोनी निवासी कविता ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत भैंस लोन की किस्त न मिलने की शिकायत दर्ज कराई। इस पर मंत्री ने बैंक अधिकारी को फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि बिना किसी ठोस कारण के पात्र लाभार्थियों को परेशान न किया जाए। उन्होंने सात दिनों के भीतर बकाया किस्त जारी करने के निर्देश दिए, अन्यथा प्रशासनिक कार्रवाई की चेतावनी दी।
कन्यादान योजना में अनियमितताओं की जांच के आदेश
शास्त्री नगर निवासी विजय कुमार ने कन्यादान योजना के तहत पूरी राशि न मिलने की शिकायत की। इस पर जिला परिवेदना समिति के अध्यक्ष ने उचाना विधायक और उपायुक्त को इस मामले की निष्पक्ष जांच करने के निर्देश दिए। यदि किसी अधिकारी द्वारा अनियमितता या अभद्र व्यवहार पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
21 में से 12 शिकायतों का मौके पर निपटारा
बैठक में कुल 21 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 12 का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया, जबकि 9 शिकायतों को जांच के लिए पेंडिंग रखा गया। बैठक में उचाना के विधायक देवेंद्र अत्री, भाजपा जिला अध्यक्ष तिजेंद्र ढुल, डीसी मोहम्मद इमरान रजा, एसपी राजेश कुमार, एडीसी विवेक आर्य सहित कई अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
#महिपालढांडा #हरियाणान्यूज़ #जींदसमाचार #परिवेदनासमिति #पुलिस #शिक्षामंत्री #न्याय