पानीपत। हरियाणा के पानीपत में पढ़ाई को लेकर माँ ने डांटा तो आठवीं की छात्रा ने आहत होकर घर छोड़ दिया ।जिसके बाद परिजनों ने छात्रा को हर जगह ढूंढा लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला।बाद में परिजनों ने इसकी शिकायत तहसील कैंप थाना पुलिस को दी । पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में छात्रा के पिता ने बताया कि वह पानीपत की देशराज कॉलोनी में किराये पर रहता है। उसने बताया कि उसकी बड़ी बेटी एक निजी स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ती है। 14 अप्रैल की सुबह उसकी पत्नी ने बेटी को पढ़ाई के लिए डांट दिया था और कहा कि अगर वह नहीं पढ़ेगी, तो जिंदगी में बहुत दिक्कतें आएंगी।
लेकिन बेटी पढ़ने को तैयार नहीं हो रही थी। मां ने उसे खूब डांटा और फिर वह अपने काम में व्यस्त हो गई। सुबह करीब 10 बजे बेटी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। जिसकी हर जगह तलाश की गई, लेकिन उसका कुछ नहीं पता लगा।