रोहतक में चुनावी रंजिश: दुकानदार पर हमला, पुलिस पर भी हमला, CCTV में कैद हुई वारदात
रोहतक के वार्ड नंबर 3 में दुल्हेंडी की शाम को चुनावी रंजिश के चलते परचून दुकानदार पर जानलेवा हमला किया गया। करीब 15-18 लोगों ने लाठी-डंडों से दुकानदार पर हमला बोल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन हमलावरों के सामने पुलिस भी बेबस नजर आई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हमले का पूरा घटनाक्रम
पीड़ित कुंदनलाल के अनुसार, वह अपने परिवार के साथ घर के बाहर बैठा था तभी अचानक अजय, बौना, पोटिंग, अमित, चिराग, डीसी उर्फ अंकित समेत 10 से 15 लोग लाठी-डंडों के साथ पहुंचे और हमला कर दिया। हमलावरों ने कुंदनलाल को बेरहमी से पीटा, जिससे उसके हाथ-पैर टूट गए। आरोपियों ने अनिल रतवाया और उनकी पत्नी राजरानी के साथ भी मारपीट की और दुकान में तोड़फोड़ कर भारी नुकसान पहुंचाया।
हमलावरों ने घनश्याम तंवर के घर पर हमला कर कार और खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए। भूपेंद्र सोलंकी के घर पर भी ईंटें मारी गईं। राहुल नामक युवक पर भी हमला कर उसके स्कूटर को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पीड़ितों का आरोप है कि यह हमला अमित बिढ़लान द्वारा करवाया गया, जिसकी पत्नी रेणुका बिढ़लान वार्ड 3 से चुनाव लड़ी थी लेकिन हार गई थी।
हमलावरों की धमकी से डरा परिवार
घायल कुंदनलाल ने बताया कि हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी, जिससे पूरा परिवार डरा हुआ है। उन्हें गंभीर हालत में पीजीआई ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस के सामने भी हंगामा, पुलिसकर्मियों पर हमला
पुराना सब्जी मंडी थाना पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भेजा गया, लेकिन हमलावरों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया, जिससे पुलिसकर्मियों को जान बचाकर भागना पड़ा। इसी दौरान हमलावरों ने एक गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और जमकर उत्पात मचाया।
CCTV में कैद हुई पूरी वारदात
पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। फुटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे हमलावरों ने दुकानदार, अन्य लोगों और यहां तक कि पुलिस पर भी हमला किया। पुलिस ने इन फुटेज को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
मामले की जांच कर रहे एएसआई महेश कुमार ने बताया कि गढ़ी मोहल्ले में हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंची थी, लेकिन हमलावरों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और एफएसएल एक्सपर्ट को बुलाकर सबूत इकट्ठा किए गए। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
चुनावी रंजिश बनी हिंसा की वजह
पीड़ित परिवार का कहना है कि वार्ड 3 से निर्दलीय प्रत्याशी रेणुका बिढ़लान की चुनावी हार के बाद यह हमला चुनावी रंजिश के चलते करवाया गया है। पीड़ितों ने प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।